Posts

Pm modi ne sabki bolti band kardi

Image
 Pm मोदी ने अच्छे अच्छे लोगों की बोलती बंद कर दी

Samsung note 9 मैं होगी 4000 एमएएच की बैटरी 5 कलर वेरिएंट में आएगा फोन

Image
एक और लिख में कहा गया है कि फोन कई कलर ऑप्शन में आएगा Samsung अपने फेवरेट फ्लेक्सी न्यूयॉर्क में होने जा रहे विभिन्न में 9 अगस्त को लांच कर सकता है कैमरा होगा खास महीने रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोन में हॉरिजेंटल डुअल कैमरा होगा तो वही फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले भी 

Sony xz3 का इमेज हुआ लीक फोन में होगा डुअल रियर कैमरा सेटअप

Image
फोन के साइड में वॉल्यूम और पावर बटन की सुविधा दी गई है तो वही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. S   फीचर: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो दो सर्कुलर लेंस के साथ आता है वही इसमें LED फ्लैश भी सुविधा दी गई है प्राइमरी कैमरा की अगर हम बात करें तो फोन में 19 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तो वहीं 12 मेगापिक्सेल सेंसर का सेकंडरी कैमरा फोन के साइड में वॉल्यूम और पावर बटन की सुविधा दी गई है तो वही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है

Comparison : honor 7A और Redmi note 5 दोनों स्मार्ट फोन में कौन बेहतर है

Image
भारत में आना सेवन की कीमत ₹8999 और नोट 5 की कीमत ₹9999 रखी है नई दिल्ली : आनर हुआवे कि सब ब्रांड ऑनर के हाल ही में लांच स्मार्टफोन है जिसे भारत में ₹8999 की कीमत के साथ लांच किया गया है यह फोन  Flipkart exclusive है यह ऑनर का सबसे बजट dual लेंस कैमरा वाला स्मार्टफोन है   बाजार में इसकी टक्कर शाओमी रेडमी नोट 5 से मानी जा रही है रेडमी नोट 5 की कीमत  9999 रुपए में आता है हम आपको आज बताएंगे ऑनर 7एक्स रेडमी नोट 5 क्लिक कंपटीशन जिसकी मदद से आप  तय कर पाएंगे कि इस बजट में आपके लिए बेहतर फोन कौन सा साबित होगा. डिजाइनर डिस्प्ले: आनर में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल HD प्लस डिस्प्ले है और द  पतले बेजल वाला है यह फोन इस के लुक को और खास बनाता है यह ब्लैक ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में आता है वही शाओमी के रेडमी नोट 5 की बात करें तो यह 5.7 इंच की स्क्रीन के साथ जिसकी 18.9 का ऑफ आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है इसमें मेटल फिनिश बॉडी दी गई है

120 सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हो गया Xiaomi Mi 8

Image
Xiaomi Mi 8 का पूरा स्टॉक 1 मिनट 37 सेकेंड में खत्म हो गया. आपको बता दें किXiaomi Mi 8 की अगली सेल 12 जून को सुबह 10 बजे शुरू होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही मी.कॉम पर शुरू हो गए हैं नई दिल्ली:  Xiaomi का मोस्ट अवेटेड फोन Xiaomi मी8 को पिछले हफ्ते ही चीन के शेनजेन में शाओमी के स्पेशल एनुअल इवेंट में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद फोन ने अब एक नया रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि सिर्फ 2 मिनट में शाओमी मी8 आउट ऑफ स्टॉक हो गया. बताया गया कि Xiaomi Mi 8 का पूरा स्टॉक 1 मिनट 37 सेकेंड में खत्म हो गया. Xiaomi Mi 8 की अगली सेल 12 जून को सुबह 10 बजे शुरू होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही मी.कॉम पर शुरू हो गए हैं. फोन की कीमत  Xiaomi Mi 8 की कीमत करीब 28,600 रुपये से शुरू होती है. यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कोकरीब 31,600 रुपये में बेचा जाएगा. वहीं, 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 34,800 रुपये है. स्मार्टफोन को व्हाइट, गोल्ड, लाइट ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाए

One Plus 6 का सिल्क व्हाइट वेरिएंट खरीदना चाहते है तो 5 जून को तैयार रहें

Image
ये सिल्क वाइट वनप्लस 6 5 जून को एमजेन और oneplus.in पर होने वाली सेल में उपलब्ध होगा. नई दिल्लीः  अपनी पहली सेल के शुरुआती 10 मिनट में ही 25000 युनिट की बिक्री करने वाला वनप्लस 6 इस साल के बेहद चर्चित स्मार्टफोन्स में से एक है. इसकी पहली सेल 21 मई को हुई थी और इस दौरान केवल मिड-नाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर वेरिएंट ही उपलब्ध था. इसके तीसरे कलर वेरिएंट सिल्क व्हाइट का सभी को इंतजार है. ये सिल्क वाइट वनप्लस 6 5 जून को एमजेन और oneplus.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. वनप्लस 6 का सिल्क व्हाइट वेरिएंट लिमिटेड एडिशन है और इसकी बेहद लिमिटेड यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. ऐसे में सिल्क व्हाइट वेरिएंट खरीदने के लिए कस्टमर को काफी सेल के दौरान जल्दी बुकिंग करनी होगी. खास बात है कि ये वेरिएंट एमेजन इंडिया पर नोटिफाई मी के साथ दिया गया है जिसका मतलब है कि नोटिफाई मी पर क्लिक करके आप वनप्लस 6 सिल्क व्हाइट के स्टॉक में आने पर मैसेज जा सकेंगे. एमेजन की ओर से यूजर को नोटिफाई किया जाएगा. इसकी कीमत 34,999 रुपये  है.